शीला दीक्षित नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से लड़ेंगी चुनाव


नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज दिल्ली राज्य की 7 में से 6 सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इसमें दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित को नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से प्रत्याशी बनाया गया है। कांग्रेस ने चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, पूर्वी दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली, नई दिल्ली से अजय माकन, उत्तर पूर्वी दिल्ली से राजेश लिलोथिया और पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है।


दिल्ली में छठवें चरण में 12 मई को मतदान


मालूम होकि कि दिल्ली में छठवें चरण में 12 मई को मतदान होना है। यहां नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 23 अप्रैल है। नामांकन पत्रों की जांच 24 अप्रैल को होगी और नाम वापसी के लिए अंतिम तारीख 26 अप्रैल है।


कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन


बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने से ठीक पहले ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की खबरें आ रही थी। लेकिन कांग्रेस ने आज प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर एक तरह से आप को झटका दे दिया है।