श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गहंड में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गए हैं। दोनों की पहचान संबंधी जानकारी जुटाई जा रही है।
शोपियां के गाहंद क्षेत्र में सुरक्षाबलों को आतंकवादियों की
एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकियों में जैश का कमांडर भी शामिल है। दक्षिणी कश्मीर के शोपियां के गाहंद क्षेत्र में सुरक्षाबलों को आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।
जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करके शनिवार सुबह तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान वहां छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बालों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया,जिसके बाद अभियान मुठभेड़ में बदल गया। जवाबी कार्यवाई में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया।