लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को 'प्रचार मंत्री' नहीं बल्कि 'प्रधानमंत्री' चाहिए। हरदोई में लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती ऊषा वर्मा के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि 'वो लोग (बीजेपी) कहते हैं कि हम देश को मजबूत प्रधानमंत्री नहीं दे सकते,लेकिन जब कभी भी जरूरत पड़ी है देश को गठबंधन ने ही मजबूत और शानदार प्रधानमंत्री दिए हैं।
महागठबंधन देश में महापरिवर्तन लाने जा रहा
उन्होंने कहा कि सपा-बसपा और रालोद गठबंधन में किसी भी तरह का मिलावट नहीं है। बल्कि यह महागठबंधन देश में महापरिवर्तन लाने जा रहा है। बीजेपी पर तंज कासते हुए श्री यादव ने कहा कि, दो या तीन दल एक हो गए तो लोगों को इसमें महामिलावट गिख रही है और 38 दल एक साथ होकर देश पर राज कर रहे हों तो उसे कौन सी मिलावट कहा जायेगा।
हमारा महागठबंधन गरीब का,गांव में रहने वालों का....
उन्होंने कहा, हमारा महागठबंधन गरीब का है, गांव में रहने वालों का है। जिन्हें सम्मान नहीं मिला यह उनका गठबंधन है। जो हमारे लोग खेत में काम करके अपना पसीना बहा रहे हैं,यह गठबंधन उनका गठबंधन है।