चुनावी ट्वीट कर फंसे रवींद्र जडेजा


देश भर में जारी लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं की अपर्यादित बयानबाजी को लेकर आएदिन बहस होती रहती है। इस बहस में नेता,अभिनेता तो दूर अब खिलाड़ी तक इसका हिस्सा बनते जा रहे हैं।


जडेजा के इस ट्वीट के बाद उनकी आलोचना


सोमवार को इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी वर्ल्ड कप क्रिकेट के लिए टीम के चयन की घोषणा हुई। इस चयन में रवींद्र जडेजा का नाम भी शामिल है। जडेजा के चयन को लेकर कोई खास चर्चा तो नहीं हुई, लेकिन उनके एक ट्वीट ने उन्हें चर्चा का विषय बना दिया। जडेजा द्वारा BJP के पक्ष में ट्वीट करने के बाद उनकी हर तरफ आलोचना हो रही है।


23 अप्रैल को गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर


रवींद्र जडेजा की पत्नी समेत उनके पिता और बहन भी राजनीति में सक्रिय हैं। टीम में चयन होने के कुछ ही घंटों बाद जडेजा ने भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन करने वाला एक ट्वीट जारी कर दिया। जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा पिछले महीने ही बीजेपी में शामिल हुई थी।


जडेजा के इस कदम की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है। 23 अप्रैल को गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। ऐसे में जडेजा के ट्वीट को राजनैतिक दल और सोशल मीडिया पर सक्रीय लोग उनका टीम में चयन होने को लेकर भी सवाल खड़ा कर रहे हैं।