डीएम ने कम्यूनिटी किचन अलीगंज पर पहुंचकर खाने की गुणवत्ता को किया चैक

एटा। डीएम सुखलाल भारती एवं एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को तहसील अलीगंज क्षेत्र में भ्रमण कर लॉकडाउन में वितरित हो रहे राशन एवं गेहूं खरीद का जायजा लिया। डीएम, एसएसपी ने गेहूं क्रय केंद्र साधन सहकारी समिति लिमिटेड अंगरिया पहुंचकर गेहूं खरीद की प्रगति को चेक किया। उन्होनें इस दौरान पाया कि आवंटित 5000 कुंटल लक्ष्य के सापेक्ष क्रय केंद्र पर कुल 14 कुन्तल की खरीद हुई है। उन्होंने केंद्र प्रभारी देवेंद्र सिंह को निर्देश दिए कि केन्द्र पर किसानों हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू रहनी चाहिए, जो भी लक्ष्य आवंटित हुआ है उसकी शत-प्रतिशत पूर्ति की जाए।




डीएम-एसएसपी ने अलीगंज कस्बे के सहकारी समिति लिमिटेड, नगला वनी, अंगरैया में राशन की दुकान पर पहुंचकर राशन वितरण का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि सहकारी समिति लि0 में 1091 पात्र गृहस्थी एवं 69 अन्त्योदय कार्डधारकों में 189 पात्र गृहस्थी, 18 अन्त्योदय एवं अंगरैया में 1211 पात्र गृहस्थी एवं 85 अन्त्योदय कार्डधारकों में से कुल 100 कार्डधारकों को राशन बांटा गया। राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टैंस का पालन किया जा रहा था, किन्तु कुछ शिकायतों के उपरान्त उन्होंने निर्धारित मूल्य पर पूरा राशन वितरण करने के निर्देश दिए।



डीएम ने इस दौरान राशन की दुकानों पर जिन लोगों के पास मास्क नहीं नहीं थे, उनको मास्क भी वितरित कर घर पर रहने की सलाह दी। कम्प्यूनिटी किचिन अलीगंज पहुंचकर खाने की गुणवत्ता को भी चैक किया गया। इस दौरान एसडीएम अलीगंज पीएल मौर्य, सीओ अजय भदौरिया आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट-अनंत मिश्रा