लखनऊ। सरल केयर फाउंडेशन के द्वारा ऑन लाइन एक्टिविटी के 67वें दिन महिलाओं के बीच "अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस" के अवसर पर ऑन लाइन सन्देश देने की एक्टिविटी कराई गई। एक्टिविटी एडमिन डॉक्टर आकांक्षा जैन ने माहवारी की जरूरत, स्वच्छता और इसको लेकर समाज में बनी धारणा को तोड़ने पर बल दिया।
सरल केयर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट रीता सिंह ने बताया कि "माहवारी स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेने वाली सभी महिलाओं ने अपनी फोटो के साथ माहवारी स्वच्छता पर अलग अलग तरह के अपने विचार लिखे। लोगो ने माना कि माहवारी कोई बीमारी नहीं है। इसमें शर्म करने जैसी कोई बात नही है। यह शरीर का नेचुलरल सिस्टम है।"
विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर अपने सन्देश भेजने वालो में सरूपा तिवारी, डॉक्टर मृणालिनी शाही, डिंपल दत्ता, स्वरा त्रिपाठी, सुरभि तिवारी, रिचा अमित, ज्योति सिंह, ज्योत्सना दुबे, डॉ. दीप्ति भल्ला, डॉक्टर श्वेता श्रीवास्तव, अंतरा श्रीवास्तव, डॉक्टर स्नेहिल पांडे, मधु कीर्ति, ललिता प्रदीप, रागिनी दीक्षित, उषा सेंगर, पुनीता भटनागर, रीता पटेल, अनुराग महाजन, विनीता श्रीवास्तव, अर्चिशा श्रीवास्तव, मधु सुभाष, रागिनी श्रीवास्तव, रीता सिंह, आरती सिंह, रजनी दीक्षित, रितु गुप्ता, दीप्ति मित्तल, नीरजा शुक्ला, राखी लखन, इंद्रिका त्यागी, अर्चना गोस्वामी, अलका सहाय, सुधा चौधरी,
अर्चना पंत, प्रिया रस्तोगी, अनीता शर्मा, शर्मिला सिंह, रितु वर्मा, चेतना पांडे, सुप्रिया सक्सेना, इरा मजूमदार, रीना त्रिपाठी, संगीता सिंह, मंजूलिका अस्थाना, डॉक्टर श्वेता भारद्वाज, रेनू अग्रवाल, रचना अग्रवाल, अनुपम बाछिल पारुल कपूर, आकांक्षा जैन, नेहा सिंह, रेहाना परवीन, रुचि रस्तोगी, मनीषा श्रीवास्तव, श्रद्धा वाजपेयी, दिशा वाजपेयी, शक्ति वाजपई, निधि कोहली, विभा शुक्ला, नूपर सिंह, सुनीता राय, डॉक्टर शुचि त्रिपाठी, सुराभी शर्मा और पायल श्रीवास्तव प्रमुख थे।