लखनऊ। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मुनाफा 2019-20 वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 18 फीसद वृद्धि के साथ रिकॉर्ड 11,262 करोड़ रुपये रहा। जबकि जियो का मुनाफा दूसरी तिमाही में 45.4 फीसद बढ़कर 990 करोड़ रुपये रहा। जो पिछली तिमाही 891 करोड़ रुपये रहा था।दूसरी तिमाही में रिलायंस जियो की आय 5.8 फीसद बढ़कर 12,354 करोड़ रुपये रही है जो पिछली तिमाही में 11,679 करोड़ रुपये रही थी। रिलायंस को संचालन से 33.7 फीसद 12,354 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है। कंपनी ने एक बयान में इसकी जानकारी दी। वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 10,104 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की आय 5.4 फीसद घटकर 1.48 लाख करोड़ रुपये रहा है।
तिमाही दर की बात करें तो दूसरी तिमाही में जियो का EBITDA 4,686 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,166 करोड़ रुपये रहा है। जबकि EBITDA मार्जिन 40.1 फीसद से बढ़कर 41.8 फीसद रहा है। वहीँ तिमाही दर तिमाही की बात करें तो दूसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA 21,315 करोड़ रुपये से बढ़कर 22,152 करोड़ रुपये रहा है, जबकि इसी तिमाही में कंपनी की EBITDA मार्जिन 13.6 फीसद से बढ़कर 14.91 फीसद रही है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की रिफाइनिंग कारोबार से होनेवाली आय 4.4 फीसद घटकर 97,229 करोड़ रुपये पर आ गई है, यह वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में 1.01 लाख करोड़ रुपये रही थी।रिटेल और डिजिटल सेवा व्यवसाय का तिमाही राजस्व भी रिकॉर्ड स्तर पर रहा। रिटेल बिजनेस राजस्व 27.0% (Y-o-Y) बढ़कर 41,202 करोड़ रहा।
डिजिटल बिज़नेस का तिमाही EBITDA ने 5,000 करोड़ का आंकड़ा पार किया, इसमें साल दर साल 48.3% की वृद्धि दर्ज की गई, रिटेल बिजनेस के तिमाही EBITDA में 66.8% (Y-o-Y) का उछाल आया, यह 2,322 करोड़ रहा, कंसोलिडेटिड EBITDA का 33% से अधिक अब उपभोक्ता व्यवसाय से आता है। कमजोर प्रोडक्ट मार्जिन के कारण पेट्रोकेमिकल्स EBIT 6.4% (Y-o-Y) गिरकर 7,602 करोड़ रहा। रिलायंस रिटेल के कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, किराना, फ़ैशन और लाइफ़स्टाइल सहित सभी प्रमुख व्यवसायों में जबर्दस्त वृद्धि देखी गई, साथ ही इस तिमाही में मार्जिन में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। रिलायंस रिटेल दुनिया में सबसे कम समय में 20 अरब डॉलर सालाना राजस्व कमाने वाली कंपनी बन गई है। पिछली 14 तिमाही में रिलायंस रिटेल का राजस्व 7 गुना और EBITDA 10 गुना बढ़ गया है। रिलायंस रिटेल 8,000 कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर चलाती है। अपने स्वामित्व वाले इतने अधिक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर चलाने वाली यह दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। (एजेंसी)