अपनाएं ये आसान उपाय और पायें ब्लैकहेड्स के परेशानियों से निजात...

हर किसी का सपना होता है साफ-सुथरी बेदाग त्वचा का, लेकिन कभी पिंपल्स तो कभी ब्लैकहेड्स आपकी खूबसूरती चुरा लेता है। आजकल धूल-मिट्टी, प्रदूषण और गलत खानपान की वजह से भी ब्लैकहेड्स की समस्या होती है। यदि आप भी बार-बार होने वाले ब्लैकहेड्स से परेशान हैं और क्लिनअप कराने के कुछ ही दिनों बाद ब्लैकहेड्स फिर से हो जाते हैं, तो आपके लिए ये घरेलू उपाय बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं-



अंडा
ब्लैकहेड्स की समस्या दूर करने में अंडे का सफेद भाग बहुत मददगार होता है। इसके लिए एक अंडे के सफेद भाग में एक चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर मास्क की तरह लगाएं। सूख जाने पर गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में एक या दो बार ऐसा करने पर ही फर्क नज़र आने लगेगा। इतना ही नहीं यह स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को भी साफ कर देता है। ब्कहेड्स निकालने के साथ ही यह स्किन पोर्स को टाइट भी करता है। इस फेस मास्क से चेहरे पर निखार भी आता है।


दालचीनी
एक चम्मच दालचीनी के पाउडर में नींबू के रस की कुछ बूंदे डालकर पेस्ट बनाएं और ब्लैकहेड्स वाले हिस्स पर लगाएं। 20 मिनट बाद पानी से धो लें। यह त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। नींबू में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स और पिंपल्स को दूर करने में मददगार होते हैं। जबकि दालचीनी स्किन पोर्स को टाइट करने, त्वचा को जवां और चेहरे का निखार बनाए रखने में मदद करती है। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 3-4 बार लगाएं। सेंसिटिवि स्किन वालों को यह पेस्ट लगाने से पहले त्वचा के एक छोटे से हिस्से पर लगाकर ट्राई कर लेना चाहिए कि किसी तरह की प्रतिक्रिया तो नहीं हो रही।


एलोवेरा
एलोवेरा त्वचा को मॉइश्चराइज़ करने और निखारने के साथ ही पिंपल्स और ब्लैकहेड्स जैसी समस्याओं से भी छुटाकारा दिलाती है। यह एक्स्ट्रा ऑयल को हटाकर त्वचा के रोम छिद्रों को साफ करता है जिससे गंदगी दूर हो जाती है। एलोवेरा की ताजा पत्तियों में से जेल निकालकर चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। नियमित रूप से इसे लगाने से चेहरे में ग्लो आएगा और ब्लैकहेड्स की समस्या दूर हो जाएगी।


हल्दी
हल्दी त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसमें करक्यूमिन नामक एंटीमाइक्रोबायल गुण होता है, जो त्वचा के छिद्रों में मौजूद बैक्टीरिया को निकालने में मदद करता है। इसके अलावा हल्दी में एंटी-इंफ्लामेट्री और एंटीऑक्सिडेंट गुण भी होते हैं, जो त्वचा के टेक्सचर में सुधार करते हैं। निखार के लिए भी हल्दी बेस्ट होता है, लेकिन इसे पुदाने के रस के साथ लगाने से ब्लैकहेड्स भी दूर होते हैं। एक चम्मच हल्दी पाउडर में दो चम्मच ताजे पुदीने का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इसे ब्लैकहेड्स वाले हिस्से पर लगाकर 10-15 मिनट तक सूखने दें। फिर गुनगुने पानी से चेहरा धोकर मॉइश्चराइज़र लगा लें। सप्ताह में एक बार यह पैक अवश्य लगाएं।


मेथी
मेथी शरीर, त्वचा और बाल सबके लिए बहुत फायदेमंद होती है। इसमें एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लामेट्री गुण होते हैं, जो ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स दूर करने में मदद करते हैं। मेथी के पत्ते में पानी डालकर महीन पीस लें। अब इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाले हिस्से में लगाएं और 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धोकर मॉइश्चराइज़र लगा लें। यदि मेथी का पत्ता न मिले तो मेथीदाने का भी पेस्ट बनाकर लगा सकते हैं। ये फेसपैक हफ्ते में कम से कम दो बार लगाएं ब्लैकहेड्स की छुट्टी हो जाएगी।