फ़िरोज़ाबाद। जनपद के थाना रसूलपुर अंतर्गत मोढा में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। युवक का शव सड़क किनारे बने एक कमरे में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक रसूलपुर थानाक्षेत्र के गांव मोढा में सड़क किनारे बने एक कमरे से संदिग्ध परिस्थितियों में 40 वर्षीय ऋषि कुमार का शव मिला। युवक के मुंह से खून निकल रहा था। मामला आत्महत्या है या फिर हत्या इस बारे में अभी कुछ स्पष्ट पता नहीं चल सका है। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी सिटी प्रबल प्रताप ने बताया कि ऋषि कुमार अपने परिवार से अलग सड़क किनारे बने कमरे में रहता था, आज उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हत्या से इनकार नही किया जा सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्यवाई की जायेगी।
रिपोर्ट-अरविंद शर्मा