UP: 9 SP और 16 ASP के हाथ राष्ट्रपति की सुरक्षा की कमान

उत्तर प्रदेश के कानपुर के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस विभाग ने नौ पुलिस अधीक्षक और 16 सहायक पुलिस अधीक्षक को राष्ट्रपति की सुरक्षा की कमान सौंपी है।


कार्यक्रम स्थल से लेकर जिन रास्तों से राष्ट्रपति का काफिला निकलेगा वहां की सुरक्षा की कमान इनके हाथ रहेगी और इनके साथ 60 डिप्टी एसपी ,100 थाना प्रभारी, 350 सब इंस्पेक्टर, 1500 सिपाही, के साथ-साथ 11 कंपनी पीएसी और सीआरपीएफ की भी रहेगी।



कार्यक्रम के एक दिन पहले 29 नवंबर को फोर्स की ब्रीफिंग और रिहर्सल होगा। राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि दो दिवसीय दौरे पर कानपुर आ रहे राष्ट्रपति जी की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए चकेरी एयरपोर्ट,कानपुर विश्वविद्यालय पीएसआईटी के अलावा अधिकारियों के साथ करीब ढाई हजार जवान चप्पे-चप्पे पर रहकर निगरानी करेंगे।


सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा बनाने के लिए कानपुर जोन के साथ-साथ लखनऊ जोन व प्रयागराज जोन से भी फोर्स बुलाई गई है कार्यक्रम स्थल पर नजर रखनेेे के लिए खुफिया एजेंसी को भी सक्रिय कर दिया गया और सुरक्षा की दृष्टि से इनकी भी मदद ली जाएगी।


गौरतलब है कि दो दिवसीय दौरे पर 30 नवंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर आ रहे हैं। कानपुर के सीएसजेएमयू,पीएसआइटी व नगर निगम में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति उद्यमियों,चिकित्सकों,समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों से भी मिलेंगे। कार्यक्रम के पश्चात 1 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे चकेरी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।कार्यक्रम का प्रोटोकॉल जारी कर दिया गया है।