स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी एसएसी मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए आयोजित टीयर-1 परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी किया जाएगा। इस परीक्षा में 19 लाख से ज्यादा आवेदकों ने हिस्सा लिया है। जिन आवेदकों ने यह परीक्षा दी है वे अपना परिणाम एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर देख पाएंगे। इस परीक्षा का आयोजन 2 से 22 अगस्त 2019 तक किया गया था। इस परीक्षा के परिणाम का इंतजार लाखों आवेदकों को है। इस परीक्षा में 19.18 लाख आवेदकों ने हिस्सा लिया था। 6 सितंबर 2019 को एसएससी ने इस परीक्षा की आंसर की जारी की थी जिस पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख 12 सितंबर 2019 थी।
पहले आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख 11 सितंबर 2019 थी जिसे बढ़ाकर 12 सितंबर 2019 कर दिया गया था। टीयर 1 परीक्षा को पास करने वाले आवेदकों को टीयर 2 और फिर टीयर 3 परीक्षा में हिस्सा लेना होगा। पहले इस परीक्षा का रिजल्ट 25 अक्तूबर 2019 को जारी किया जाना था।
एसएससी एमटीएस पेपर-2 की परीक्षा टली-
एसएससी ने एमटीएस भर्ती परीक्षा पेपर-2 की डेट को आगे बढ़ा दिया है। ssc.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एमटीएस टीयर 2 पेपर जो पहले 17 नंवबर को आयोजित होना था वो अब 24 नंवबर 2019 को आयोजित किया जाएगा। SSC MTS Paper 2 में इंग्लिश या अन्य किसी भाषा में (जो संविधान की 8वीं अनुसूचि में हो) निबंध लिखना होगा। ये पेपर 50 नंबर का होगा।