फिरोजाबाद। अयोध्या के मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर इन दिनों फ़िरोज़ाबाद में काफी सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस फोर्स मुस्तेद है और अफसर फ्लैग मार्च,पीस कमैटी की बैठकें कर रहे है।
मंगलवार को फिर फ़िरोज़ाबाद में डीएम और एसएसपी ने फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया, साथ ही रास्ते मे लोगों से संवाद स्थापित किया। इस दौरान डीएम और एसएसपी ने लोगों से कहा कि कोर्ट का फैसला जो भी हो लोगों को इसका सम्मान करना चाहिए।
लोगों से बातचीत के दौरान जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कहा आप किसी के भड़कावे में ना आएं और ना ही सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर ध्यान दें। उन्होंने लोगो से भी कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग सोच समझ कर करें क्योंकि इसकी मॉनिटरिंग पुलिस द्वारा की जा रही है। माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।