फांसी : निर्भया कांड के तीन दोषी आज खटखटाएंगे SC का दरवाजा

साल 2012 के दिल्ली गैंगरेप निर्भया कांड के तीन दोषी सजा के खिलाफ आज सुप्रीमकोर्ट पहुचेंगे। बताया जा रहा है जेल प्रशासन से मिले नोटिस के बाद दोषी अक्षय कुमार पुनर्विचार याचिका दायर करेगा, जबकि पवन और विनय दोनों पेटीशन दायर कर अदालत से सजा कम करने की विनती करेंगे।


29 अक्टूबर को पुलिस प्रशासन को जारी नोटिस में सभी दोषियों को आगाह कर याचिका दायर करने को कहा और 4 नवंबर तक का समय दिया। पुलिस का कहना था यदि वे याचिका दायर नहीं करते तो प्रशासन अदालत से डेथ वारंट निकालने काअनुरोध करेगा।


तीनो दोषियों के वकील ने बताया कि परिजनों ने उनसे संपर्क कर उन्हें बचाने की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि नोटिस ऐसे समय में जारी किया गया, जब कोर्ट में छुट्टी थी।


वकील एपी सिंह ने बताया कि वह आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका डालेंगे। उन्होंने कहा कि पवन नाम के दोषी की पहले से जुवेनाइल संबंधी एक याचिका हाईकोर्ट में चल रही है। कानूनी जानकारी के मुताबिक, अगर अदालत ने इनकी याचिका पर सुनवाई की मंजूरी दी तो मौत की सजा कुछ समय के लिए और टल सकती है।