Hong Kong : चुनाव प्रचार के दौरान चीन समर्थक नेता पर चाकू से हमला…

हांगकांग में बुधवार को चुनाव प्रचार के दौरान चीन समर्थक नेता जुनियस हो पर चाकू से हमला किया गया। उन्होंने शहर में महीनों से चल रहे प्रदर्शन पर बल प्रयोग का समर्थन किया था। यहां जिला परिषद का चुनाव हो रहा है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।


समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, इस हमले में जुनियस समेत तीन लोग घायल हुए हैं। हमलावर ने उन्हें पहले बुके भेंट किया और साथ में तस्वीर खिंचवाने के बहाने बैग से मोबाइल निकालने की बात कर चाकू निकाला और उन पर हमला कर दिया, लेकिन वहां उपस्थित लोगों ने उसे काबू कर लिया। इसके बाद चीन समर्थक नेता की छाती खून बह रहे थे। उन्हें अपने तीन साथियों के साथ एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। हालांकि वह ज्यादा गंभीर नहीं नहीं दिख रहे थे।


विदित हो कि पिछले कुछ दिनों से हांगकांग में नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है जिनमें लोकतंत्र समर्थक और चीन समर्थक दोनों शामिल हैं।अभी हाल में एक लोकतंत्र समर्थक नेता पर हमला किया गया था। इसके बाद अब चीन समर्थक को निशाना बनाया गया है।