CJI बोबडे की पहली चुनौती होगी सुप्रीम कोर्ट की साख को मजबूत करना

नई दिल्‍ली। जस्टिस एसए बोबडे (Justice SA Bobde) ने सुप्रीम कोर्ट के 47वें मुख्‍य न्‍यायाधीश के तौर पर शपथ ली है। सीजेआई बोबडे (CJI Bobde) ने शपथ लेने के बाद पत्रकारों से बताचीत केे दौरान उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह न सिर्फ मौजूदा चुनौती को निपटाएंगे, बल्कि अपने कार्यकाल में भविष्‍य के लिए एक बेहतर सिस्‍टम बनाने को शीर्ष अदालत (Supreme Court) में एक तंत्र तैयार करने का प्रयास करेंगे। 


सुप्रीम कोर्ट को अब एक ऐसा मुख्‍य न्‍यायाधीश मिला है, जो परंपरागत कोर्टरूम स्‍ट्रक्‍चर से इतर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI), सोशल मीडिया और आधुनिक तकनीक के बारे में बात करता है। मुख्‍य न्‍यायाधीश एसए बोबडे (CJI SA Bobde) फोटोग्राफी और मोटर बाइक्‍स में भी काफी रुचि लेते हैं।


रिटायर्ड सीजेआई रंजन गोगोई की जगह लेने वाले जस्टिस बोबडे एक व्‍यक्ति के तौर पर 'सिर्फ काम, कोई खेल नहीं' की धारणा को खारिज करते हैं। जस्टिस बोबडे को राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने आज सुबह पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।