बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा

गोरखपुर। चौरी चौरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करमहा में बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोर घर में रखा हजारों रुपये का जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार मकान में ताला लगाकर इलाज करवाने गया था। पीड़ित परिवार का आरोप है कि लिखित तहरीर दिए जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया। 


जानकारी के मुताबिक चौरीचौरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करमहा में कमलेश शर्मा पुत्र अक्षयवर शर्मा का मकान है। कमलेश फुटहवा ईनार चौराहे पर परिवार के साथ रहते हैं और इनके माता-पिता व एक भाई करमहा गांव में निवास करते हैं। इनकी माता जी इस वक्त बीमार चल रही है जिस कारण घर में ताला मारकर सभी लोग दिल्ली में इलाज करवाने गए थे। इसबीच चोर दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुस गए और पूरे घर में रखा दो अदद सोने का माला, दो सेट कान का सोने का टप्स, तीन अदद सोने की अंगूठी, पायजेब, हाथ पलानी, गोडहरा, हंसुली चांदी का तथा 5 ग्राम सोने का सिक्का उठा ले गए।



पड़ोसियों की सूचना पर घर मे हुई चोरी की जानकारी होमE पर दिल्ली से वापस लौटे घर की हालत देखकर उनके होश उड़ गए। पीड़ित ने बताया कि करीब चार लाख की कीमत के गहनों की चोरी हुई है। पीड़ित ने इस घटना की सूचना चौरी चौरा इंस्पेक्टर राजू सिंह को दे दिया, लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नही किया गया है। स्थानीय लोगों की माने तो चौरी चौरा थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी व मारपीट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं बावजूद इसके पुलिस चैन की नींद सो रही है। जिसके चलते लोगों में पुलिस के प्रति खासा आक्रोश पनप रहा है।


रिपोर्ट-रंजीत जयसवाल