Ayushmann Khurrana की "ड्रीम गर्ल" ने सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक पूरे किए 50 दिन


आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अभिनीत "ड्रीम गर्ल" का जादू रिलीज़ के 7वें हफ्ते में भी बरकरार है। इस फिल्म ने सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक 50 दिन पूरे कर लिए हैं और इसी के साथ आयुष्मान और फिल्म के प्रोडक्शन हाउस 'बालाजी टेलीफिल्म्स' दोनों के लिए एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।


13 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म को आलोचकों और दर्शकों दोनों ने बेहद पसंद किया था, नजीतन बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन का दबदबा देखने मिला। दिलचस्प बात यह है कि "ड्रीम गर्ल" आयुष्मान खुराना की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म है जिसने 'बधाई हो' को भी पीछे छोड़ दिया है और आज 142 करोड़ रुपये के साथ रेस का हिस्सा बनी हुई है।


यह फिल्म बालाजी टेलीफिल्म्स के लिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है, जो इससे पहले 100 करोड़ की कमाई के साथ फ़िल्म 'एक विलेन' के नाम था। राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित "ड्रीम गर्ल" शोभा कपूर और एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित है और 13 सितंबर, 2019 में देशभर में रिलीज हो चुकी है।