वॉट्सऐप (WhatsApp) आए दिन अपने यूजर्स की सुविधा के लिए कोई न कोई नया फीचर पेश करता है। पिछले दिनों ही कंपनी ने WhatsApp स्टेटस को फेसबुक स्टोरीज में शेयर करने के लिए नया फीचर रोलआउट किया था। वहीं अब जल्द ही आपके वॉट्सऐप पेज पर एक और नया फीचर एड होने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो कि Snapchat के फीचर से काफी मिलता-जुलता है। कंपनी ने इसे Disappearing Messages नाम दिया है। इसके अलावा जल्द ही वॉट्सऐप में Dark Mode और पहले से बेहतर Muted Status आने जा रहे हैं।
स्नैपचैट की तरह ही गायब हो जाएंगे वॉट्सऐप मेसेज
वॉट्सऐप जल्द ही स्नैपचैट की तरह self-destructing मेसेजिंग का फीचर लाने जा रही है। यह हाल ही में आए ऐंड्रॉइड बीटा वर्जन में देखने को मिला है। इस फीचर के जरिए आपका भेजा हुआ मेसेज थोड़ी देर बाद गायब हो जाएगा। यह यूजर को 5 सेकेंड, 1 घंटा, 1 दिन, 7 दिन या 30 दिन में से किसी एक विकल्प को चुनने का ऑप्शन देगा। सिलेक्ट की गई सेटिंग के मुताबिक मेसेज गायब हो जाएगा।
बेहतर होगा Muted Status
अगर आप किसी का स्टेट्स देखना नहीं चाहते तो वॉट्सऐप आपको किसी भी कॉन्टैक्ट के स्टेटस को Mute करने की सुविधा देता है। हालांकि फिर भी स्टेट्स फीड में वह आपको सबसे नीचे की तरफ दिखता रहता है। जल्द ही वॉट्सऐप इस फीचर को पहले से और बेहतर बनाने जा रहा है।
जल्द आएगा डार्क मोड
वॉट्सऐप के डार्क मोड फीचर का सभी को काफी इंतजार है। कुछ दिन पहले ही इसे बीटा वर्जन 2.19.282 में देखा गया है। इसमें थीम सेटिंग के लिए एक नया सेक्शन दिया गया है। यहां यूजर के लिए अलग-अलग मोड दिए गए हैं जिससे थीम को बदला जा सकता है। इन्हीं में से एक डार्क मोड भी होगा।