ट्रैक्टर की टक्कर से तीन घायल , मौत 
गदागंज/रायबरेली। नौटंकी देख कर घर जा रहे तीन बाइक सवार ट्रैक्टर की टक्कर से घायल हो गये। सूचना पर पहुची पुलिस ने उन्हें ऊंचाहार सीएचसी पहुँचाया जहां तीनों ने दम तोड़ दिया।

 

जानकारी के मुताबिक मोहम्मद कजियाना गांव के पूरे बुढान पुर निवासी साहब( 28) पुत्र निजाम, बसंत साहू( 30 )पुत्र रामप्रसाद, संजय( 18) पुत्र  अमरनाथ जो तिवारी पुर से नौटंकी देख कर गुरुवार को करीब 4 बजे सुबह  घर लौट रहे थे तभी कोहरे के चलते लल्ली चक्की चौराहा के निकट  ट्रैक्टर की चपेट में इनकी बाइक आ गयी। जिससे ये तीनों घायल हो गये।

 

सूचना पर पहुंचची पुलिस ने घायलों को ऊंचाहार सीएचसी पहूंचाया, जहां घायलों ने दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष धीरेन्द्र यादव ने बताया मृतको के परिजनो को सूचना दे दी गयी है । शवो को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है।

रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा