फिल्म 'सांड की आंख' अब राजधानी दिल्ली में Tax फ्री

एक्ट्रेस तापसी पन्नू  भूमि पेडनेकर की फिल्म 'सांड की आंख' अब राजधानी दिल्ली में कर फ्री हो गई है. इस बात की जानकारी खुद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर पर पोस्ट की. अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट लिखा, "दिल्ली सरकार ने दिल्ली में 'सांड की आंख' को कर फ्री स्टेटस दिया है. एक सपने की ताकत, सामाजिक सांस्कृतिक बंधनों के बावजूद उसे पूरा करने की ललक क्या होती है. फिल्म का यह संदेश हर उम्र, जेंडर  परिदृश्य के लोगों तक पहुंचना चाहिए."


अब दिल्ली में कर फ्री हो जाने से मेकर्स के साथ-साथ फैन्स भी बहुत ज्यादा खुश हैं. तापसी ने ट्वीट करके सीएम को धन्यवाद दिया है. फिल्म 'सांड की आंख' देश की सबसे पुराने निशानेबाजों प्रकाशी तोमर और चंद्रो तोमर पर आधारित है. फिल्म को यूपी व राजस्थान में भी कर फ्री घोषित किया गया.


तुषार हीरानंदानी के निर्देशन वाली फिल्म जियो मामी 21वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल में समाप्ति फिल्म के तौर पर प्रस्तुत किया गया. हीरानंदानी ने कहा, 'यह ऐसा एहसास है जिसे मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता हूं' मुझे फिल्म पर गर्व है व इस रिस्पांस के लिए आभारी हूं, जो हमें इंडस्ट्री व फिल्म बिरादरी से मिल रहा है.