ऑल इंडिया फिरोजाबाद क्रिकेट टूर्नामेंट : देहली एनसीआर व कानपुर इलेविन की टीम जीती

फिरोजाबाद। पदमभूषण पं. बनारसीदास चतुर्वेदी एवं सुबोधचंद्र चतुर्वेदी की स्मृति में चल रहे ऑल इंडिया फिरोजाबाद वन-डे क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन दोनों पारियों में खेले गए मैच में दिल्ली एनसीआर व कानपुर इलेविन की टीमें विजयी रहीं।


पहली पारी का मैच फिरोजाबाद फाइटर्स व कानपुर इलेविन के बीच खेला गया। जिसमें पहले खेलते हुये फिरोजाबाद इलेविन ने सात विकेट के नुकसान पर बीस ओवर में 113 रन बनाये। जबाव में खेलने उतरी कानपुर इलेविन ने एक विकेट के नुकसान पर 14 ओवर एक बाॅल में लक्ष्य को पूरा करते हुये 114 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैच का मैन ऑफ द मैच कानपुर इलेविन के मनीष को मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कांग्रेस नेता अतुल चतुर्वेदी ने प्रदान किया।



दूसरी पारी का मैच श्रीजी क्लब मथुरा और देहली एनसीआर के बीच खेला गया। जिसमें श्रीजी क्लब मथुरा ने पहले खेलते हुये 17 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 111 रन बनाये। जबाव में खेलने उतरी देहली एनसीआर की टीम ने 13 ओवर पांच बाॅल में ही चार विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस प्रकार देहली एनसीआर की टीम छह विकेट से मैच जीत गई। दूसरे मैच का मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी प्रबल चतुर्वेदी को मुख्य अतिथि भोजदत्त अग्रवाल एवं प्रदीप मित्तल पम्मी ने प्रदान किया।



अम्पायर पवन यादव, सतीश पांडे व स्कोरर एस.के. सिंह रहे। जबकि कामेंट्री अफजाल भाई ने की। मैच के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन उपाध्यक्ष व प्रमुख उद्यमी प्रदीप गुप्ता की भी मुख्य रूप से उपस्थिति रहे। इस अवसर पर टूर्नामेंट के चेयरमैन डॉ. अपूर्व चतुर्वेदी, सीनियर वाइस चेयरमैन सुदीप चतुर्वेदी टुन्नू, कन्वीनर अभिनव चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष संदीप चतुर्वेदी, राजीव चतुर्वेदी एफसीए, अनिल चतुर्वेदी नीलमणि, संरक्षक अशोक चतुर्वेदी, के.के. चतुर्वेदी एडवोकेट, दिलीप चतुुर्वेदी, अतुल चतुर्वेदी, अरविंद चतुर्वेदी, हरीश चतुर्वेदी, राजीव चतुर्वेदी, सुशांत चतुर्वेदी, हरीश चतुर्वेदी, अमित अप्पू, पीयूष चतुर्वेदी, शैलेंद्र चतुर्वेदी, विनय चतुर्वेदी, अमित चतुर्वेदी, देव चतुर्वेदी, विनोद पचौरी, किड्स कार्नर स्कूल प्रबंधक मयंक भटनागर, बीसीसीआई लेविन वन कोच विकास पालीवाल आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट-फरमान बबलू