मैनपुरी:  ज्ञान गौरव एकेडमी में निबंध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 

मैनपुरी। जनपद के आलीपुर खेड़ा स्थित ज्ञान गौरव एकेडमी में प्रत्येक वर्ष की भांति विद्यालय में होने वाली निबंध लेखन चित्रकला प्रतियोगिता में स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया अपनी प्रतिभा का प्रतिभा किया प्रतियोगिता में कुल 105 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया।जिसमें से 55 बच्चों ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में और 50 बच्चों ने चित्रकला में भाग लिया।



प्रतिभाग करने वाले समस्त बच्चों को स्टाफ के द्वारा चयनित किया गया और उन्हें पुरस्कार भेंट किए गए। इस मौके पर प्रधानाचार्य सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि स्कूल में इस प्रकार के होने वाली प्रतियोगिता से बच्चों के अंदर प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती हैं। और नए-नए विचारों का समावेश होता है। इन बच्चों के अंदर कंपटीशन की भावना पैदा कर उनके भविष्य को सुनहरा बनाना ही हमारे विद्यालय का मूल उद्देश्य हैं। इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा। 


रिपोर्ट- आकाश धाकरें