मामूली कहासुनी ने दो पक्ष भिड़े, जमकर हुई मारपीट और फायरिंग, दोनों पक्ष के 5 लोग घायल

फिरोजाबाद। जनपद के दक्षिण थानांतर्गत कोटला मोहल्ले में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों तरफ से हथियार निकल आए और जमकर फायरिंग भी हुई। घटना में गोली लगने से पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।


सभी घायलों को प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जबकि दो लोगों को जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार देने के बाद आगरा रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस फायरिंग करने वालों की तलाश कर रही है।अचानक हुई ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज से इलाके में सनसनी फैल गई।



घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस और विभाग के उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक कुछ लोग एक दुकान पर खड़े थे जिनमें किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कुछ दी देर में माहौल उग्र हो गया और बात मारपीट तक पहुंच गई।


रिपोर्ट-अरविंद शर्मा