इस साल के आखिर तक Whatsapp के लिए करना होगा पेमेंट


इस साल के आखिर तक Whatsapp की पेमेंट सर्विस लॉन्च हो सकती है। कंपनी पहले ही अपने यूजर्स के लिए पेमेंट का विकल्प लाने से जुड़ी घोषणा कर चुकी है। Whatsapp इंडिया ने बताया कि वो साल के अंत तक देश में पेमेंट सर्विस लाने की तैयारी कर रही है। इस सर्विस की 2017 से ही इनवाइट-ओनली बेसिस पर टेस्टिंग चल रही है।


Whatsapp इंडिया हेड अभिजीत बोस का कहना है कि हमें उम्मीद है कि साल के अंत तक हम यह सुविधा यूजर्स को देंगे। कंपनी अपने इस पेमेंट सिस्टम को Whatsapp फॉर बिजनेस एप के साथ इंटीग्रेट कर सकती है। हालांकि, Whatsapp पेमेंट सर्विस को आधिकारिक तौर पर कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी तारीख कंपनी ने अब तक तय नहीं की है।


Whatsapp पेमेंट सिस्टम से यूजर्स और छोटे बिजनेस के बीच एप की सहायता से एनक्रिप्टेड पेमेंट हो सकते हैं। इसके लिए इस सर्विस को 'एंड-टू-एंड कम्युनिकेशन साइकल' के साथ अनेबल किया जा सकता है।