ओएलएक्स (OLX) पर बच्चा बेचने के मुद्दे में एक नया खुलासा हुआ है. जिस अजीत राज का नाम व नंबर ओएलएक्स पर बच्चे के बेचने वालों में दिया गया है, उसका बोलना है कि उसकी आयु 18 वर्ष है व वह अविवाहित है. उसका कोई बच्चा नहीं है. ऐसे में वह कैसे किसी बच्चे को बेचेगा. वह खुद प्रातः काल से लगातार आ रहे फोन से परेशान है. शाम में उसे पता चला कि ऐसी कुछ बात प्रकाश में आई है.
उसने बोला कि वह भुइयांडीह के छायानगर का निवासी है व उसके पिता गोलगप्पा बेचते हैं. वह अरका जैन यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा कर रहा है. उसके एक बड़े भैया हैं, जो टीवी मैकेनिक है. उसकी एक बहन है जो पढ़ाई कर रही है. अजीत की मां गीता देवी ने बोला कि उनके बड़े बेटे की पत्नी को 15 दिन पहले मर्सी अस्पताल में बेटी हुई है. वह पूरी तरह से स्वस्थ्य है. किसी बीमारी का सवाल ही नहीं उठता.
उसे गुरुवार से लगातार फोन आ रहे हैं. बच्चे के बारे में पूछ रहे थे. लेकिन कोई कॉल क्यों कर रहा है इसका उसे पता नही. शुक्रवार को प्रातः काल से करीब 18 कॉल उसके पास आए, लेकिन किसी ने यह नहीं बताया कि उसका नाम या नंबर किसी साइट पर दिया है. शाम में पता चला कि यह बात खबर पत्रों में आई है व ओएलएक्स पर उसका नंबर दिया गया है. उसने बताया कि आज तक उसने कभी भी ओएलएक्स का प्रयोग नहीं किया. हां, बहुत ज्यादा दिनों से वह एंड्रॉयड फोन जरूर चलाता है. उसका कोई ऐसा दोस्त भी नहीं है, जो उसे इस तरह से बदनाम करने के लिए पोस्ट करे.
अजीत राज की भाभी ने बोला कि भगवान की कृपा से उनका घर परिवार अच्छा से चल रहा है तो किसी बच्चे को बेचने की बात कहां से आती है. यह कहीं न कहीं गहरी साजिश है व इससे लेकर सभी लोग डरे हुए हैं. मां ने बताया कि अजीत कुछ दिनों से बीमार है व इस तरह किसी की बदमाशी से परेशान भी है.
जमशेदपुर एसएसपी अनूप बिरथरे ने कहा, “इस मुद्दे में कुछ भी नहीं बोलना है. कल एक शिकायत आयी थी, जिसे साइबर सेल को जाँच के लिए दे दिया गया. कोई बदमाशी कर सकता है या फिर साइबर क्रिमिनल भी इसमें शामिल हो सकते हैं. जाँच के बाद ही कुछ सामने आएगा.”