आर्मी जवान ने अपने ही साथियों पर बरसाईं गोलियां, 8 की मौत

रूस के साइबेरिया मिलिट्री बेस पर एक रूसी सैनिक ने अपनी साथियों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं. इस घटना में आठ सैनिकों की मौत हो गई है. साथ ही दो सैनिक गंभीर रूप से घायल हैं. मामला शुक्रवार का है. अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी सैनिक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. जिसके चलते उसने ये खौफनाक कदम उठाया.


आरोपी सैनिक की पहचान रामिल शाम्सुतदिनोव के रुप में हुई हैं. रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि आरोपी सैनिक को हिरासत में ले लिया गया है. नर्वस ब्रेकडाउन होने की वजह से जवान ने इस घटना को अंजाम दिया है. मंत्रालय ने कहा है कि वह अपनी मिलिट्री ड्यूटी के साथ सहज महसूस नहीं कर रहे थे. दोनों घायल सैनिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां वह खतरे से बाहर हैं.


रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है गोलीबारी की ये घटना शुक्रवार शाम करीब 6:20 बजे हुई थी. बताया जा रहा है कि जब ये घटना घटी उस दौरान उप-रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में बैठक चल रही थी. बता दें कि 1990 के दशक से रूसी सेना में प्रताड़ना और अधिक काम लिए जाने जैसे मामले सामने आते रहे हैं. जिसके चलते कुछ सैनिक अपना मानसिक संतुलन खो बैठते थे. हालांकि हाल के सालों में इस तरह के मामलों में सुधार हुआ है.