तानाशाही रवैये के चलते एसडीएम कोर्ट का वकीलो ने किया बहिष्कार 



  • वकील को हिरासत में लेकर बेइज्जत करने का मामला 


मोहम्मदी/खीरी। एसडीएम के तानाशाही रवैये के खिलाफ आक्रोशित वकीलों ने श्रीराम सभागार में आपातकालीन मीटिंग कर कोर्ट के बहिष्कार का निर्णय लिया है। अब वकील अनिश्चित काल तक,जब तक मामले का सही निस्तारण नही हो जाता हड़ताल पर रहेंगे। 


इसके पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष पंडित प्रद्युम्न मिश्रा की अगुवाई में वकीलो ने अधिवक्ता सुखविंदर सिंह के प्रकरण में एसडीएम से मिलकर निष्पक्ष जांच और कार्यवाही करने की मांग की। जिसको एसडीएम स्वाति शुक्ला ने अनसुना कर दिया। चर्चा है कि साहब ने किसी के कान भरने पर वकील की भारी बेइज्जती की है और सुखविंदर सिह एडवोकेट को हिरासत में लेकर खड़ी फसल जुतवा कर उनको भरी सभा में जलील किया।


बिना जांच पड़ताल व नाप के चकरेड जोत लेने का उनपर आरोप था। वकीलो की मीटिंग में महामंत्री अनुज सिंह, कुलदीप सिंह, हाशिम गाजी (कोषाध्यक्ष), दीपक गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, सरजू प्रसाद, शालिग्राम झाला, निराला, श्रीपाल, जगदीश, सतीश चंद्र, जय प्रकाश, कैलाश चंद्र, राम कैलाश यादव समेत भारी संख्या में अधिवक्ता गण मौजूद रहे।


रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह कम्बोज