मैनपुरी : मांग पूरी ना होने से नाराज लेखपाल अनिश्चित कालीन हड़ताल पर गए

करहल/मैनपुरी। पेंशन विसंगति और वेतन उच्चीकरण जैसी अपनी बारह सूत्रीय मांगों को लेकर करहल तहसील के लेखपाल अनिश्चित कालीन हड़ताल पर गए। जिसके चलते तहसील आने वालों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।


सरकार के प्रमुख सचिव के साथ प्रांतीय बैठक में मांग पूरी ना होने से नाराज लेखपाल संघ से जुड़े लेखपालों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन भी किया।


करहल तहसील लेखपाल संघ अध्यक्ष विनय प्रताप यादव के नेतृत्व में चल रहे धरना प्रदर्शन में लेखपाल संघ ने सरकार के समक्ष काडर रिव्यू (प्रोन्नति), भत्ता वृद्धि, डाटा चार्ज, एसीपी विसंगति, राजस्व टास्क फोर्स का गठन व पदनाम परिवर्तन समेत अपनी 12 सूत्रीय मांग रखी हैं।


रिपोर्ट-आकाश धाकरे