मैनपुरी : कुरावली कोतवाली में तैनात मुंशी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, एसपी ने किया लाइन हाजिर


मैनपुरी। कुरावली कोतवाली में तैनात मुंशी सत्य प्रकाश द्वारा वाहन छोड़ने के लिए ली जा रही रिश्वत का वीडियो वायरल होने पर एसपी अजय शंकर राय ने इसे गंभीरता से लेेते हुए आरोपी मुंशी को लाइन हाजिर कर दिया है।


आरोपी मुंशी प्रवर्तन अधिकारी डॉ. कौशलेंद्र सिंह द्वारा सीज किए गए वाहनों को छुड़ाने के नाम पर रिश्वत ले रहा था तभी वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने उसका वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। मामला जब एसपी के संज्ञान में आया तो उन्होंने रिश्वतखोर मुंशी पर कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया।


रिपोर्ट-आकाश धाकरें