मैनपुरी। करहल नगर निवासी रिटायर्ड दरोगा अजब सिंह ने उप जिलाधिकारी करहल रतन वर्मा को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि नगर पंचायत करहल में स्वच्छ भारत मिशन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
श्री सिंह के मुताबिक गिहार कॉलोनी की नालियां बंद हैं। इंटरलॉकिंग रोड को 50 मीटर तक कूड़े से पाठ दिया है, जो नाली बंद है उसमें ब्लॉक से लेकर बंबा तक पूरा पानी आ रहा है और सफाई न होने से नगर पंचायत की नालियों में गंदगी का अंबार है। रिटायर दरोगा अजब सिंह ने उप जिलाधिकारी से समस्या से निजात दिलाने की मांग की।
रिपोर्ट-आकाश धाकरे