मोहम्मदी/खीरी। नगर पालिका परिषद के सभागार में मेला श्री राम लीला को भव्य ढंग से संपन्न कराने के परिपेक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह रहे। बैठक की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा कन्हैया ने की।
बैठक में अपने संबोधन में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि श्रीराम हमारे आराध्य है। मेला श्री रामलीला भव्य रूप से आयोजित किया जाए इसके लिए हम सभी तत्पर हैं।उन्होंने कहा कि इस बार प्रयास होना चाहिए कि मेला श्री रामलीला पॉलिथीन मुक्त हो और मेले से जल संरक्षण पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर आधारित संदेश लोगों तक जाएं।
नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा कन्हैया ने कहा कि नगरपालिका मेले को भव्य स्वरूप प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी उन्होंने नगर के गणमान्य लोगों से अपील की कि वह प्रतिदिन मेले में अवश्य आएं इससे पूर्व बैठक में आए गणमान्य लोगों ने मेले को सुंदर सुव्यवस्थित और लोकप्रिय बनाने के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव दिए जिन पर कार्यवाही का भरोसा नगर पालिका अध्यक्ष ने दिलाया।
बैठक का संचालन रवि शुक्ला ने किया बैठक में सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक कुमार शुक्ला, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सुशील त्रिवेदी, नरेंद्र रस्तोगी, गोपाल मोहन रस्तोगी, राम मोहन रस्तोगी, सत्य प्रकाश शुक्ला, अतुल रस्तोगी, गोविंद गुप्ता, सुशील वर्मा, डॉ. रमाशंकर गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, दिनेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, सत्य प्रकाश शुक्ला, रितेश शुक्ला, शिवम राठौर सहित नगर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह कम्बोज