कच्चा मकान गिरा, 2 बकरियां मरी 


करहल/मैनपुरी। अचानक भरभरा कर गिरे कच्चे मकान से गरीब किसान की 2 बकरियां मर गयी और घर का सारा सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया। इस घटना में पीड़ित किसान को भी गंभीर चोटें आई हैैं। हादसे से इलाके में हडकंप मच गया। घटना करहल तहसील क्षेत्र के ग्राम तखरऊ की है।


ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद गरीबों के कच्चे मकान आज भी बता रहे हैं किस तरह से पात्रो को मिलनी वाली सरकारी योजनाओं में घपलेबाजी का खेल जारी है। बहरहाल इस घटना में अपनी घरगृहस्थी का सारा सामान गवां चुके गरीब की मदद के लिए गांव के कई लोग सामने आये हैं। 



यह विडंबना है कि जन प्रतिनिधि पात्रों को उनका हक दिलाने के बजाए सारा सरकारी लाभ अपने चहेतों को दिलवाने में जुटे हुए हैं। जिसके चलते बेघर और गरीब कच्चे मकानों मे रहने को मजबूर हैं। 


रिपोर्ट-आकाश धाकरे