इटावा : सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी से रहस्यमय ढंग से गायब हुई नर्सिंग की छात्रा

इटावा। सैफई विश्वविद्यालय में आए दिन कोई न कोई घटना होती रहती है। विश्वविद्यालय सेे छात्रा के गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक 24 सितंबर की दोपहर करीब 1:40 बजे नर्सिंग फाइनल ईयर की छात्रा कंचन पत्नी अनुपम कुमार निवासी खड़ेपुर थाना किशनी जोकि जनपद मैनपुरी की रहने वाली बताई  रही हैं पिछले दो दिनों से गायब बताई जा रही है।


अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका है। हॉस्टल स्टाफ़ द्वारा बताया गया हैं कि पैरामेडिकल नर्सिंग हॉस्टल से 24 सितंबर को 1 बजे हॉस्पिटल जाने की बात बोल कर निकली थी, उसके बाद से वो गायब है। हॉस्टल में दो-दो महिला वार्डन होने के बाद आखिर कंचन कैसे गायब हुई? यह एक सभी के लिए अबूझ प्रश्न बना हुआ है।


सैफई थाना पुलिस ने कल मेरा पैरामेडिकल परिसर के हॉस्टल में जाकर स्टाफ व छात्राओं से पूछताछ कर छानबीन की लेकिन अभी तक छात्रा का कोई पता नहीं लग पाया है।फिलहाल पुलिस गुमशुदगी दर्ज छात्रा को तलाशने के प्रयास में जुटी हुई है। कंचन यहां से 1 वर्षीय एएनएम का कोर्स कर रही थी। 


रिपोर्ट-आकाश धाकरे