'आईफा' बॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे नामी अवार्ड्स शो (IIFA- International Indian Film Academy Awards) 2019 का आगाज हो चुका है। IIFA अवार्ड्स के 20वें संस्करण में सभी बॉलीवुड सेलेब्स और उनके फैंस के लिए एक ग्रांड प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया गया। अवार्ड्स शो के लिए 16 सितंबर यानी आज रात बॉलीवुड के सभी बड़े सितारे रेड कार्पेट पर अपने जलवे बिखेरेंगे। IIFA अवार्ड्स लाइव सेरेमनी 18 सितंबर को होगी।
2019 का ये बॉलीवुड कार्निवल, बॉलीवुड के दिग्गजों सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, माधुरी दीक्षित, कैटरीना कैफ और सारा अली के शानदार परफॉर्मेंस का गवाह बनेगा। 20वें आइफा अवॉर्ड्स सेरेमनी को इस बार अर्जुन कपूर और आयुष्मान खुराना होस्ट करने वाले थे लेकिन शो के निर्मातोओं ने कुछ बदलाव किए और ये मौका अर्जुन कपूर के हाथ से निकलकर कार्तिक आर्यन के पास आ गया।
इसके साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस लेकर आ रहे हैं। आईफा (IIFA) अवार्ड्स की रात यानी की 18 सितंबर मुंबई में एक शानदार रात होने जा रही है।