मोहम्मदी/खीरी। बार एसोसिएशन मोहम्मदी प्रधुम्न मिश्रा की अध्यक्षता में अधिवक्ताओ ने हर शनिवार की भांति इस शनिवार भी हड़ताल रह कर मोहम्मदी जिला बनाओ अभियान चलाया और सरकार को उस का वादा याद दिलाया। वरिष्ठ अधिवक्ता राम खिलावन मिश्रा ने अधिवक्ताओ संबोधित करते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी ने भी मंच से कहा था कि मोहम्मदी को जिला बनाया जाएगा सरकार को यह बात याद दिलानी चाहिए,इसके बाद सभी अधिवक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी।
इसके उपरांत मोहम्मदी बार एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक की गई। जिसमें बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि कल अधिवक्ताओ के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मयंक जैन से मुलाकात की और उनसे मोहम्मदी में सेशन रिमांड ,बेल, कमिटल फैमिली कोर्ट एवं कोर्ट से बार भवन की और खुलने के लिए गेट का अनुरोध किया।
उसके उपरांत मंडलायुक्त मुकेश कुमार मेश्राम से मिलकर उन को ज्ञापन सौंपा। जिसके माध्यम से मांग की गई कि मगदापुर परगना को मोहम्मदी तहसील में जोड़ा जाए और मोहम्मदी में दो नायब तहसीलदार की नियुक्ति की जाए।
इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता रामखिलावन मिश्रा, मोहम्मद हाशिम, मंत्री अनुज सिंह, उमेश भार्गव, कुलदीप सिंह, कैलाश चंद्र त्रिवेदी, राजीव बाजपेई, शोभित दीक्षित, दिलीप शुक्ला, सुखविन्दर सिंह, सतनाम सिंह, रामसागर कठेरिया आदि अधिवक्तागण मौजूद है।
रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह कम्बोज