अन्तर्जनपदीय खेल प्रतियोगिता में एटा पुलिस ने किया जनपद का नाम रोशन

एटा। मथुरा में आयोजित अन्तर्जनपदीय कुश्ती, कबड्डी, बाॅक्सिंग एवं भारोत्तोलन प्रतियोगिता में एटा पुलिस ने किया जनपद का नाम रोशन, कबड्डी में महिला टीम रही विजेता, एसएसपी एटा ने किया सम्मानित।


14 अगस्त से 16 अगस्त तक जनपद मथुरा में आयोजित आगरा जोन, आगरा की 12वीं अन्तर्जनपदीय कुश्ती, कबड्डी, बाॅक्सिंग एवं भारोत्तोलन प्रतियोगिता में जनपद एटा की महिला कबड्डी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया।महिला कबड्डी टीम मे महिला आरक्षी रेनू (कप्तान), पारुल, सुषमा यादव, प्रीति चैधरी, कल्पना, मीनू कुन्तल तथा अन्जना शामिल रहीं।वहीं महिला आरक्षी रेनू द्वारा कुश्ती तथा भारोत्तन के 72 किग्रा वर्गभार में गोल्ड, सुषमा यादव द्वारा कुश्ती के 55 किग्रा वर्गभार में गोल्ड,मीनू द्वारा कुश्ती के 59 किग्रा वर्गभार में गोल्ड तथा अंजना द्वारा कुश्ती के 53 किग्रा वर्गभार में गोल्ड प्राप्त किया गया है।


वहीं दूसरी ओर 19अगस्त से  22 अगस्त  तक 47वीं वाहिनीं पीएसी बटालियन गाजियाबाद में आयोजित उ0प्र0पुलिस की जोनल प्रतियोगिता में आरक्षी बल्देव द्वारा कुश्ती के 84 किग्रा वर्गभार में प्रथम स्थान (गोल्ड) तथा आरक्षी राहुल यादव द्वारा कुश्ती के 64 किग्रा वर्गभार में तृतीय स्थान (कांस्य) प्राप्त किया गया है। साथ ही आगरा जोन आगरा की कबड्डी टीम की ओर से खेल रहे आरक्षी उमंग चैधरी का उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर यूपी पुलिस की टीम में चयन किया गया है। जनपद एटा की टीम के कोच पीटीआई संजीव कुमार द्वारा खिलाड़ियों को उच्च प्रशिक्षण देने एवं सभी खिलाड़ियों द्वारा पूरे मनोयोग एंव खेलभावना से प्रतियोगिता में भाग लेकर विजयी होने पर जनपद का नाम रोशन करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा सुनील कुमार सिंह द्वारा उनके उत्साहवर्धन हेतु नकद 500-500 रुपये से पुरस्कृत किया गया।


रिपोर्ट:अनुज प्रताप सिंह