मोहम्मदी/खीरी। मोहम्मदी तहसील परिसर में तहसीलदार मोहम्मदी के आवास के पास से खड़ी लेखपाल की मोटरसाइकिल हुई चोरी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनजीत लेखपाल अपनी हाजिरी लगाने तहसील आए थे और तहसीलदार आवास के गेट के पास मोटरसाइकिल खड़ी कर दी। जब लौटकर आए तो देखा कि मोटरसाइकिल गायब थी। लेखपाल द्वारा मोहम्मदी पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।
कस्बा इंचार्ज कृपेन्दर सिंह ने बताया कि लेखपाल द्वारा तहरीर मिली है, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह कम्बोज