मोहम्मदी/खीरी। मोहम्मदी कस्बे के आसपास नगर पालिका परिषद द्वारा आगमन के द्वारा लगाए गए बोर्डों के ऊपर प्राइवेट कंपनियों ने अपनी प्रचार सामग्री लगा रखा है।
जानकारी के मुताबिक मोहम्मदी से गोला रोड पर गोमती नदी के किनारे नगर पालिका परिषद मोहम्मदी द्वारा नगर में पधारने और यात्रा मंगलमय होने के बोर्ड लगाए हुए हैं, लेकिन एक प्राइवेट कंपनी ने उसके ऊपर अपने विज्ञापन के बैनर लगाकर नगर पालिका द्वारा लगाए गए बोर्डों को छुपा दिया गया है। जब इस संबंध में नगर पालिका मोहम्मदी ईयो डीके मिश्रा से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मैं बाहर हूं मेरी जानकारी में नहीं है, मामले कि जांच करवा कर संबंधित के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह कम्बोज