मोहम्मदी/खीरी। तहसील मोहम्मदी के अधिवक्ताओं द्वारा आपसी सामंजस्य से तहसील गेट पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें तहसील मोहम्मदी के सभी अधिवक्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने तहसील मार्ग से निकल रहे शिव भगत कांवरियों को नाश्ता कराया। इसके पूर्व तहसील में स्थित शिव मंदिर पर सभी अधिवक्ताओं द्वारा पूजा अर्चना की गई।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बार एसोसिएशन अध्यक्ष एवं बार महामंत्री अनुज चौधरी, कोषाध्यक्ष मोहम्मद हासिम, राजीव बाजपेई, मानस त्रिवेदी, कुलदीप सिंह, अबू तालिब, तस्लीम खान, उमेश भार्गव, सुखविंदर सिंह, दिलीप शुक्ला आदि सभी अधिवक्ता सम्मिलित रहे।
कार्यक्रम में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह एवं उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला एवं कोतवाली प्रभारी मोहम्मदी द्वारा भी सहभागिता की गई। भंडारे के दौरान मुस्लिम अधिवक्ताओं ने गंगा जमुनी तहजीब का प्रत्यक्ष उदाहरण पेश किया।
रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह कम्बोज