मोहम्मदी/खीरी। किसान से लेकर आम आदमी भीषण गर्मी में सर छुपाने के लिए और पानी पीने के लिए रहा इधर-उधर भटकता रहा। उनके लिए पियाऊ और मीडिया के बैठने तक की कोई व्यवस्था नही की गयी थी। किसानों ने कहा हम लोगों को बुलाकर हमारे साथ किया जाता है मजाक, ना तो समय से बीज हम लोगो को दिया जाता है और ना ही फसलो के लिऐ कोई दवा दी जाती हैै। हमेशा कृषि विभाग का यही रवैया रहता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खंड मोहम्मदी में कृषि विभाग द्वारा तहसील मोहम्मदी का किसान मेला आयोजित किया गया,जिसमें जिले के कृषि अधिकारी भी मौजूद थे। विभाग द्वारा आयोजित किसान मेले में जिम्मेदार लोगों द्वारा किसानों को बुलाकर बैठने की उचित व्यवस्था तक नहीं की गई, जिसके चलते यहां आने वाले किसानों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा। जिस मैदान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था उस विभाग के अधिकारी को भी आमंत्रित करना कृषि विभाग ने उचित नहीं समझा और तो और जब इस संबंध में एक मीडियाकर्मी ने कृषि विभाग के एक अधिकारी से पूछा कि मीडिया को आमंत्रित किया गया है या नहीं तो उन्होंने बताया कि जिले से मीडिया को मैनेज किया गया है। यहां की मीडिया को आमंत्रित नहीं किया गया है।
गौरतलब है कृषि विभाग द्वारा जो भी अधिकारी यहां पर तैनात है या तो वह हफ्ते में एक या दो दिन आते हैं और उनकी जगह अधिकारी बनकर चौकीदार उस कुर्सी पर विराजमान होते हैं। कृषि विभाग में आने वाले अनाज दवाइययों को अपनी निजी दुकानों में रखकर गोलमाल किया जाता रहा है। लगातार किसानों द्वारा कृषि विभाग की शिकायतें प्रकाश में आती रहे हैं, लेकिन विभाग के अधिकारी ना तो अपने ऑफिस में बैठे नजर आते हैं ना ही अपने स्टोर पर नजर आते हैं। इस संबंध में कृषि विभाग के एसएसपीओ सूर्यकांत से दूरभाष पर बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं उठा।
रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह कम्बोज