जिला जज ने न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण कर दिया संदेश

कानपुर। माती जिला न्यायालय परिसर में जनपद जिला न्यायाधीश सुभाष चन्द ने मौलश्री का पौधा लगाकर व हजारे से पानी देकर न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिला जज सुभाष चन्द ने कहा कि वृक्ष लगाने से पर्यावरण को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को कम से कम एक-दो वृक्ष जरूर लगाने चाहिए पेडों से अच्छा वातावरण रहता है और बरसात भी अच्छी होती है।


वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकारण के सचिव कमल कान्त गुप्ता ने भी न्यायालय परिसर व अन्य अपर सिविल जल व जूनियर सिविल जजों ने  भी चितवन व नीम  के पौधे रोपित कर वृक्षारोपण किया तथा सुंदर सुसज्जित वातावरण बनाए रखने का संदेश दिया। जिला न्यायालय परिसर में 760 व न्यायिक अधिकारियों के आवासीय परिसरों में भी 40 पौधें रोपित किये गये। इस मौके पर वनाधिकारी डा0 ललित मोहन गिरी व स्टाप द्वारा वृक्षारोपण में सहभागिता की गयी। वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकारण के सचिव कमल कान्त गुप्ता ने बताया कि जनपद के भोगनीपुर, मैथा तहसील आदि में भी पौधा रोपण किया गया।


रिपोर्ट-योगेश अग्निहोत्री