एसडीएम ने गौ-आश्रय स्थल का किया निरीक्षण,उचित देखभाल के दिए निर्देश


एटा में खुले गोआश्रय स्थलों को लेकर अफसर गंभीर हैं। इसी के तहत उपजिलाधिकारी ने विकास खंड अलीगंज में आने वाले गोआश्रय स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोवंश के रख-रखाव समेत खान-पान की व्यवस्था का जायजा लिया। खामियां मिलने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित किया।


उपजिलाधिकारी पीएल मौर्य ने अधीनस्थों को निर्देशित करते हुए कहा कि निराश्रित गोवंश इधर उधर न भटकें। आश्रय स्थल पर ही उन्हें रखा जाए, साथ ही चारा-पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पशुओं को समय पर चारा-पानी, चिकित्सकीय कार्य उपलब्ध कराने में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए।



एसडीएम श्री मौर्य ने कहा कि इस समय बारिश का समय चल रहा है। इस समय पशुओं में खुरपका, मुंहपका जैसी बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है,इसलिए आश्रय स्थल पर जलभराव न हो, साथ पशुओं की विशेष देखभाल की जाए।निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्साधिकारी जैथरा व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


रिपोर्ट-अनंत मिश्रा