एटा। एक ऐसा स्कूल जो शहीद पुलिस कर्मियों की याद में बनाया गया यह स्कूल एटा के जैथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला जऊ में स्थित है। यह स्कूल दस्यु छविराम गैंग से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए पुलिस कर्मियों की याद में बनाया गया है। 7 अगस्त 1981 को अलीगंज थाना क्षेत्र के नाथुआपुर पर मुठभेड़ हुई थी। जिसमे थानाध्यक्ष सहित पुलिस कर्मी और नागरिक भी डकैतो से लड़ते हुए शहीद हो गए। जिसके बाद शहीद पुलिस कर्मी के परिजनों ने शहीदों की याद में विद्यालय का 1995 में निर्माण कराया जिसका शिलान्यास तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा विक्रम सिंह ने किया। तभी से 7 अगस्त को हर साल शहीद दिवस के रूप मनाया जाता है। स्कूल का अध्यक्ष तभी से क्षेत्रधिकारी को घोषित किया गया।
शहीद दिवस के पर आज क्षेत्रधिकारी अजय भदौरिया और उपजिलाधिकारी पीएल मौर्य सभी शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर प्रबंधक नवीन कुमार पाण्डेय ने उपजिलाधिकारी को विद्यालय का संरक्षक बनाया और थानाध्यक्ष जैथरा को विद्यालय का संयोजक नियुक्त किया गया। उपजिलाधिकारी ने स्कूल को पंखे और लाइब्रेरी देना का वायदा किया। वही क्षेत्राधिकारी अजय भदौरिया ने कहा यह स्कूल प्रदेश का ही नही देश का एक मात्र ऐसा विद्यालय है जो किसी शहीद पुलिस कर्मियों की याद में बनाया गया है। इस स्कूल का अध्यक्ष होने के नाते स्कूल की देखभाल करना मेरा दायित्व है जिसे मैं पूरा करूँगा। शहीद दिवस के मौके पर छात्राओं के देशभक्ति भरे रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस मौके पर थानाध्यक्ष जैथरा सतपाल भाटी,नवीन कुमार पाठक (प्रबन्धक), अनूप पाण्डेय, महावीर, पंकज,ग्राम प्रधान वीर पाल, रामलड़ैते पाठक, प्रमोद, पंकज, सुनील, रूपेंद्र, महाराज सिंह, अनुज, अनुराग, अंजली आदि अध्यापक एवं छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अनंत मिश्रा