जनपद एटा के थाना राजा का रामपुर निवासी मुन्नालाल को दबंगों ने सिर पर सरिया और चाकू मार कर घायल कर दिया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने 4 लोगों के खिलाफ थाना राजा का रामपुर में लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की थी, लेकिन अभी तक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नही किया।
पीड़ित के अनुसार दबंगों ने पहले उसकेे भाई को मारा था,तब थाने में एनसीआर लिखी गयी थी। जिसके बाद दबंगो ने पीड़ित को सरिया और चाकू मार कर घायल कर दिया। थाना प्रभारी ने पीड़ित द्वारा शिकायत पत्र ने सुधार करने के बाद 2 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज की जाने की बात कही है। हालांकि पीड़ित ने इसकी शिकायत कप्तान से भी, जिनके द्वारा आदेश दिए जाने के बावजूद स्थानीय थाना पुलिस ने मुदकमा दर्ज नहीं किया।
रिपोर्ट-अनंत मिश्रा