कासगंज के सहावर थाना क्षेत्र के गांव बोंदर निवासी मिथिलेश देवी पत्नी जोगिंदर सिंह ने थाना सहावर में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि, वह अपनी बहन के साथ विद्युत कनेक्शन लेने के लिए विद्युत सबस्टेशन सहावर गई थी जहां विद्युत कनेक्शन के बारे में जानकारी करनी चाही तो उसके व उसकी बहन के साथ जेई विद्युत विभाग ने अभद्रता करते हुए उससे छेड़छाड़ की।
महिला की अस्मत पर जब बात आई तो महिला ने सरेआम जेई विद्युत को चप्पलों से धुन डाला। पिटने के बाद जब जेई भागने लगा तो इसकी सूचना उसने डायल 100 पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेई समेत दोनों महिलाओं को थाने लेकर पहुंची। महिला ने जेई (विद्युत विभाग) के विरुद्ध उसके व उसकी बहन के साथ अभद्रता करने समेत छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए मामले की तहरीर थाना सहावर में देते हुए आरोपी जेई के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
रिपोर्ट-अनंत मिश्र