इटावा-मैनपुरी मार्ग पर सैफई की तरफ से आ रही वैन संख्या यूपी 84 बाई 9858 अनियंत्रित होकर करहल थाना क्षेत्र के दुमीला के पास पलट गई। जिससे वैन में सवार दो लोग गंभीर घायल हो गए। घटना के बाद आप पास मौजिद लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को वैन से बाहर निकालकर अस्पताल भेेेजवाया।
रिपोर्ट-आकाश धाकरे