सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका को धारदार हथियार से किया मरणासन्न

रायबरेली। खीरों थाना क्षेत्र के  वन पुरवा मजरे पाहो गांव में आशनाई के चक्कर में एक प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका को रविवार की रात धारदार हथियार से कई वार कर मरणासन्न कर मौके से फरार हो गया। नाजुक हालत में परिवारीजनों ने उसे एम्बुलेन्स  से सीएचसी पहुँचाया।वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। लेकिन हालत ज्यादा नाजुक होने पर उसे इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की। घायल युवती की माँ की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।


परिजनों के अनुसार वनपुरवा निवासिनी हेमा (21) पुत्री शिव मोहन लोधी पर रविवार की रात होरीलाल बहेलिया पुत्र उरई निवासी नई बस्ती ने गांव से पूरब दक्षिण के कोने की दिशा स्थित बसहा नाले के किनारे एक खेत में पेंड के नीचे धारदार हथियार से कईवार किये।नाजुक हालत में घायल हेमा को मरा हुआ समझकर उसे वहीं छोड़कर चला गया। सोमवार की सुबह लगभग 4 बजे जब हेमा होश में आयी तो वह घर जा रही थी। लेकिन घर से कुछ दूर पर ही वह फिर गिर कर बेहोश हो गयी। पडोस  की महिलाओं ने उसकी पहचान कर परिवारीजनों को सूचना दी। इस घटना से गांव में हडकम्प मच गया। परिवारीजनों ने उसे एम्बुलेन्स की मदद से सीएचसी पहुँचाया। जहां से रायबरेली फिर लखनऊ इलाज के लिए भेजा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से तीन खाली व एक भरी शराब की बोतल व एक चद्दर बरामद की है। माँ कुसुमा की तहरीर पर नई बस्ती निवासी आरोपित होरीलाल पुत्र उरई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि घायल युवती की माँ की तहरीर के आधार पर नई बस्ती निवासी होरीलाल के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर उसकी तलाश की जा रही है। घटना की जांच की जा रही है।


वहीं ग्रामीणों की माने तो नई बस्ती कस्बा निवासी होरीलाल एक टेंट हाउस में काम करता है। बीते एक वर्ष से अधिक समय से हेमा का उसके साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। रविवार की रात लगभग साढे दस बजे होरीलाल अपने एक मित्र के साथ बाइक पर सवार होकर वनपुरवा गांव के कई चक्कर लगाते देखा गया था। ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की है कि घटना स्थल पर मिली शराब की 4 बोतलों से यह अंदाजा लगाया जाता है कि हेमा के प्रेमी होरीलाल के साथ कुछ दूसरे युवक भी थे। जिन्होंने उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद ह्त्या करने का प्रयास किया है।


परिजन बताते हैं कि हेमा के पिता शिव मोहन की मौत उसके बचपन में ही हो गयी थी। घर पर उसकी माँ कुसुमा अति बुजुर्ग दादी सरजूदेई (100) और हेमा (21) तीन लोग रहते थे। उसकी बड़ी बहन श्यामा (25) की शादी गांव के ही सज्जनलोधी के साथ हुयी थी। वह अपनी ससुराल वन पुरवा में रहती है। रविवार की रात सभी परिवारीजन खाना खाकर दरवाजे सो गए। रात में हेमा कब उठकर बाहर गयी किसी को नहीं मालूम है। लेकिन सोमवार की सुबह 4 बजे वह मरणासन्न अवस्था में गांव के किनारे पहुंची। पुलिस के अनुसार सीएचसी में इलाज के दौरान घायल हेमा ने पुलिस को बताया कि होरीलाल ने उसे मारा है। उसका मोबाइल फोन भी घटना स्थल पर छूट गया है जो शायद होरीलाल के पास ही है। इससे ज्यादा कुछ बताने की स्थिति में नहीं थी। 


रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा