कासगंज। थाना सुन्नगढ़ी में तैनात एक सिपाही ने एक ग्यारह बर्षीय किशोर को अपने कमरे पर बुला कर कुकर्म का प्रयास किया। इस दौरान किशोर किसी तरह भागकर घर पहुंच गया और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने एसपी घुले सुशील चंद्रभान सिंह से शिकायत की है, जिसके बाद एसपी के निर्देश पर इंस्पेक्टर सुन्नगढ़ी राजेश कुमार मीणा ने दोषी सिपाही अखिलेश के विरूद्ध किशोर के पिता की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 47/19 धारा 377, 323, 506, एससी-एसटी एक्ट व पाॅस्को एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है।
इंस्पेक्टर राजेश कुमार मीणा ने बताया कि एसपी घुले सुशील चंद्रभान सिंह ने आरोपी सिपाही अखिलेश को निलंबित कर दिया है और घटना की जांच सीओ सहावर डाक्टर अभिषेक कुमार राहुल को सोंपी गई है।
रिपोर्ट-अनंत