सपाइयों ने मनाई चंद्रशेखर की 12वीं पुण्यतिथि





रायबरेली। सपाइयों ने पूर्व प्रधानमन्त्री स्व.चन्द्रशेखर सिंह की बारहवीं पुण्यतिथि मनाई और उनके चित्र माल्यार्पण किया।कार्यालय पर हुई गोष्ठी में सपा  जिलाध्यक्ष रामबहादुर यादव ने कहा कि स्व. चन्द्रशेखर ने सदैव गरीबों, मजलूमों की भलाई हेतु समतामूलक समाज की स्थापना हेतु प्रयास किया।  वह बलिया जनपद के एक सामान्य परिवार में जन्म लेकर देश के प्रधानमन्त्री पद तक का सफर तय किया, वह महान समाजवादी नेता थे।

 

जिला महासचिव मो0 इलियास ने कहा कि हमें चन्द्रशेखर के विचारों सिद्धान्तों पर चलकर समाज में भलाई के कार्य करने चाहिए। जिला उपाध्यक्ष ई0 वीरेन्द्र यादव ने कहा कि चन्द्रशेखर जी देश के ऐसे नेता थे, जिन्होनें जनहित में अपनी आवाज सड़क से लेकर संसद तक बुलन्द की। उपाध्यक्ष रामसेवक वर्मा ने कहा कि चन्द्रशेखर जी हमारे नेता मुलायम सिंह यादव के समाजवादी आन्दोलन के साथी थे।

 

इस अवसर पर उपाध्यक्ष राजेश मौर्य, रंजीत यादव, विनय यादव, मो0 साहिल, विनोद यादव, मो0 हसीन, जीतेन्द्र मौर्या, अखिलेश माही, मो0 फहीम, बब्लू यादव, सुरजीत सिंह, मनोज यादव, मो0 इकराम, देवतादीन, पवन यादव, जयहिन्द पाल, सुशील यादव, नफीस अहमद, गौरव मिश्र, अजय यादव, रमेश मौर्या आदि उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा