सामाजिक न्याय एवं किसान मंच का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न

लखनऊ। "सामाजिक न्याय एवं किसान मंच "का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन दारूलसफा के ए-ब्लॉक के कामन हाल लखनऊ में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि जनता दल यूनाइटेड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं "सामाजिक न्याय एवं किसान मंच" के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश निरंजन "भईया जी" रहे तथा अध्यक्षता यश भारती पुरस्कार से सम्मानित एवं उच्च न्यायालय के अधिवक्ता जनाब फारूक अहमद तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व कुलपति प्रोफेसर अवध राम जी रहे।


सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों से सामाजिक न्याय एवं किसान के हित में रुचि रखने वाले वरिष्ठ एवं जागरूक सम्मानित प्रतिनिधियों ने भाग लिया।सम्मेलन में प्रदेश में वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों, कानून व्यवस्था, किसानों की दुर्दशा, बेरोजगारी, महिलाओं का उत्पीड़न, स्वास्थ्य एवं शिक्षा में आई भारी गिरावट एवं सामाजिक असन्तुलन पर विशेष रूप से चर्चा की गयी और कहा गया कि किसानों की बदहाली का कारण सरकार की अदूरदर्शी निति है जिसके कारण आज किसान सबसे ज्यादा त्रस्त है।


सम्मेलन में तय किया गया कि यदि समय रहते सरकार इस पर ध्यान नहीं देती है तो हमारा संगठन किसानों की लड़ाई सड़क पर उतर कर लड़ेगा।सभी ने संगठन को मजबूत एवं सक्रिय करने का संकल्प लिया और इसके लिए अतिशीघ्र ही संगठन के गठन का निर्णय लिया गया। सम्मेलन में विजय श्रीवास्तव, राम हर्ष वर्मा, अकबाल सिंह पटेल, सुभाष पाठक, वीरेन्द्र निरंजन, सच्चिदानंद त्रिपाठी, चतुर सिंह निरंजन, रामानुज शर्मा, जितेन्द्र चौधरी, सुशील त्रिवेदी, मनोज श्रीवास्तव, इन्द्र प्रकाश बौद्ध, फैजी रजी खान, ब्रजनेश सिंह, राकेश शुक्ला, वशी रजा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।